- 30 जून को एक मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया था निर्देश
- नई शिक्षा नीति 2020 के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने के नियम को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्र 2023-25 के लिए दाखिला लेने का दिया है निर्देश
जमशेदपुर.
झारखंड में योजनाओं का हाल हो या शिक्षा व्यवस्था की स्थिति यूं ही कमजोर नहीं है. यहां मुख्यमंत्री के निर्देश और आदेश को लेकर ही विभाग गंभीर नहीं दिखता है, तो स्थिति तो बदत्तर होना लाजमी है. डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट के दाखिला बंद होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सकारात्मक पहल करते हुए सत्र 2023-25 के लिए दाखिला लेने का निर्देश जारी किया. यह निर्देश मुख्यमंत्री के आदेश के तौर पर प्रेस विज्ञप्ति के रूप में जारी तो कर दिया गया, लेकिन शिक्षा विभाग इसको लेकर अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं किया है जिसके कारण कॉलेज प्रबंधन दाखिला लेना शुरू नहीं किये हैं. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने एक बैठक के दौरान इसकी घोषणा किये थे. आज मंगलवार हो गया, यानी चार दिन बीत गये, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश की गंभीरता कितनी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पूरे मामले में सचिव माध्यमिक शिक्षा को अधिसूचना जारी करना है. इधर मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुछ विवि के अधिन संचालित कॉलेज प्रबंधन इंटरमीडिएट में दाखिला की प्रक्रिया आरंभ भर कर दिये हैं. जबकि अधिकतर कॉलेज प्रबंधन तैयारी कर अधिसूचना के इंतजार में बैठे हैं.