- बच्चों ने नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
जमशेदपुर.
पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत नव ज्योति विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर गम्हरिया ने हनुमान मंदिर, पुंजी डुंगरी गम्हरिया में 101 पौधा लगाए. पर्यावरण विभाग से सचिदानंद मिश्रा, इप्टा के अध्यक्ष डॉ. प्रेमानंद मोदी, कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग पुरुषोत्तम, डॉ. मानव कुमार प्लाजा पर्यावरण विभाग सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थियों ने पौधरोपण के लिए पुंजी डूंगरी पर जाकर पेड़ बचाओ, पेड़ बचाओ का नारा दिया.
पौधरोपण के बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने अतिथियों के लिए पर्यावरण पर आधारित सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया, जिसे सभी अतिथियों ने खूब सराहा, विशेष रूप से पर्यावरण जागरूकता पर आधारित नाटक और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.
सचिदानंद मिश्रा ने अपने भाषण के दौरान छात्रों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया और उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा का गर्व से पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इप्टा के अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी ने शिक्षकों के शिक्षण कौशल और पद्धति की प्रशंसा की और बताया कि किस तरह यह विद्यालय नव ज्योति विद्या मंदिर छात्रों को उनकी भारतीय सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.
कार्यक्रम में विद्यालय सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव, प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव, शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाया.