- नव ज्योति विद्या मंदिर जगन्नाथपुर गम्हरिया में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट क्लास का उद्घाटन
- कार्यक्रम में शामिल हुई स्कूल से पढ़ी और ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता प्रियंका बांकिरा
गम्हरिया.
सरायकेला के गम्हरिया जगन्नाथपुर स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर के विद्यार्थी अब शारीरिक शक्ति में भी अपने हुनर दिखाएंगे. स्कूल प्रबंधन की ओर से झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन एंड मार्शल एक्शन (जेटीएएसए) के सहयोग से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ स्कूल में किया गया. जेटीएएसए के निदेशक रविशंकर अपने प्रशिक्षकों के साथ क्षेत्र के बच्चों के लिए नव ज्योति विद्या मंदिर में ताइक्वांडो क्लास आरंभ किया है.
शनिवार को स्कूल की सभा में प्रशिक्षक रविशंकर ने विद्यार्थियों के बीच ताइक्वांडो का एक छोटा सा प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट के लाभ, आत्मरक्षा में इसकी उपयोगिता और भविष्य में इसे व्यक्तित्व के रूप में चित्रित करने के बारे में भी बताया.
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनामिका श्रीवास्तव, सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव और स्कूल के ट्रस्टी मेंबर नवीन मंडल भी मौजूद थे. प्रिंसिपल ने स्कूल की भूतपूर्व छात्रा प्रियंका बांकिरा को ब्लैक बेल्ट और ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सम्मानित करते हुए, कहा कि यह गर्व की बात हैं कि एनजेवीएम की छात्रा ने यह मुकाम हासिल किया है.
स्कूल के छात्र जेटीएएसए के निदेशक रविशंकर के छात्र प्रियंका बांकिरा, विशाल कुमार, ऋषिता कुमारी से मिलकर खुश थे. 13 जुलाई 2024 (शनिवार) से स्कूल परिसर में नियमित रूप से ताइक्वांडो क्लास के शुरू होने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.