- सरायकेला खरसावां जिला के जगन्नाथपुर पंचायत के गम्हरिया स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन.
गम्हरिया.
गम्हरिया के जगन्नाथपुर पंचायत स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर में आज वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर गम्हरिया थाना से मुरारी शंकर, जगन्नाथपुर पंचायत की मुखिया रितु देवी, पूर्व मुखिया प्रभा देवी, वार्ड मेंबर कमलदेव, पंचायत समिति सदस्य आरती देवी, अमरेश ईश्वर साथ ही संतोष तिवारी, सुमा घोष उपस्थित रही. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से किया गया.
मौके पर राधेश्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय नारायण श्रीवास्तव, सचिव डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव, स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका श्रीवास्तव उपस्थित रही.
वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम और नाटक की प्रस्तुति की.
नाटक ऋषि महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित नाटक तथा गीता काव्य पाठ ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया. प्रायश्चित भूतकाल का अंत और एक नए जीवन की शुरुआत करता है. स्कूल के बच्चों ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से यह संदेश दिया.
इस वर्ष का कार्यक्रम अधिक विशेष था क्योंकि यह पूरी तरह से छात्रों द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था और छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया था.
सभी कक्षाओं के बच्चों ने आध्यात्मिकता, कृतज्ञता और प्रकृति प्रेम के विषय पर आधारित विभिन्न प्रकार की सुंदर प्रस्तुति दी.
बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, नाटक, गीत और कविता को सुन सभी अतिथियों ने काफी सराहना की और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम का होना अति आवश्यक है.
कार्यक्रम में और स्कूल में वर्ष भर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.