- प्राकृतिक संरक्षण का दिया संदेश
जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस सरहुल महोत्सव में रितिरीवाज से पूजा किया गया. महोत्सव में इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन विवेक कुमार सिंह, डायरेक्टर अनुपा सिंह, प्रभारी प्रचार्या पिंकी सिंह, शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र, छात्राएं शामिल हुए.
सरहुल प्रकृति पूजा है, प्रकृति है तो जीवन है. इसलिए प्रकृति की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है. ये बातें चेयरमैन विवेक सिंह ने कही सरहुल पूजा के बाद छात्र, छात्राओं ने अलग अलग समूह बनाकर नृत्य प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अनुपा सिंह और चेयरमैन विवेक कुमार सिंह, प्रचार्या पिंकी सिंह, एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत, राजेश्वर वर्मा और शिक्षा विभाग के छात्र-छात्रों आदि शामिल हुए.