- सिविल डिफेंस जमशेदपुर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
जमशेदपुर.
जमशेदपुर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम और सिविल डिफेंस जमशेदपुर के उप नियंत्रक पीयूष सिन्हा के दिशानिर्देश सिविल डिफेंस जमशेदपुर की ओर से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका शुभारंभ आज छायानगर से किया गया. इस अभियान के तहत गीता थिएटर के युवा कलाकारों ने “नशा करे नाश” नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया नाटक में दिखाया गया कि कैसे नशा अच्छे खासे परिवार का नाश कर देती है.
नाटक में उपस्थित दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया कि एक अमीर लड़का अपने फायदे के लिए गरीब लड़के से दोस्ती कर उसे नशे का सामान मंगवाता है और उसे भी नशे का लत लगा देता है और उधर गरीब लड़के की मां परेशान होकर रोती बिलखती है तभी सिविल डिफेंस के अधिकारी आकर उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं जिस पर अमीर घर का लड़का गरीब घर की लड़के को बोलता है अरे डरने की कोई बात नहीं है. यह पुलिस थोड़ी है सिविल डिफेंस का आदमी है. इसका काम आपदा के समय सहायता करना है तभी सिविल डिफेंस के पदाधिकारी हंसते हुए कहते हैं हां हां बिल्कुल सही कहा, यह समय भी तो आपदा का है. नशा एक आपदा ही तो है जिससे मैं तुम लोगों को निकालने आया हूं. नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि नशा जैसा आपदा अच्छे-अच्छे परिवार को नष्ट कर देता है. अगर आपको भी अपने परिवार को नष्ट नहीं करना है और एक अच्छा स्वस्थ परिवार का निर्माण करना है तो भारत को नशा से मुक्त करना होगा जिसकी शुरुआत आप, हम और हम सब से होगी.
मौके पर उपस्थित सभी लोगों को को नशा से दूर रहने की शपथ लेते हुए कहा “नशा करे नाश”. कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के अधिकारी सुरेश प्रसाद, डिविजनल वार्डेन बलबंत सिंह, स्वयंसेवक नागेंद्र कुमार, उत्तम चक्रवर्ती, प्रेमदीक्षित, ताहिर हुसैन अन्य मौजूद रहे. नाटक में गीता थिएटर के युवा कलाकारों ने अभिनय किया जिसमें गीता कुमारी पीड़ित मां, तुषार करण अमीर लड़का, अभिरंजन कुमार गरीब लड़का और प्रेम दीक्षित ने सिविल डिफेंस अधिकारी की भूमिका निभाई.