- छात्र-छात्राओं ने तैयार की है पत्रिका
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के हिंदी विभाग में शनिवार को भित्ति पत्रिका का विमोचन किया गया. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ पुष्पा कुमारी एवं साहित्यकार सह साहित्य कला फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी डॉ क्षमा त्रिपाठी ने पत्रिका का विमोचन किया.
यह पत्रिका विभाग के छात्र-छात्राओं ने तैयार की है. पत्रिका के संपादक संजय सोलोमन ने बताया कि पत्रिका में हिंदी की दुर्दशा, हिंदी के अनेक रंग, हिंदी है आत्मा की आवाज, आओ हिंदी को अपनाओ, वैज्ञानिकता की कसौटी पर देवनागरी लिपि, हिंदी क्यों, हिंदी की बोलियां विषयों पर संक्षिप्त जानकारी दी गयी है.
पत्रिका के उप संपादक आर्यबंत महाकुड़ हैं. इसे तैयार करने में विभाग के विद्यार्थी सागर व ज्योति का सहयोग रहा है. इसकी सज्जा छात्रा प्राची, परिधि, लक्ष्मी, रिमी, तृप्ति, संगीता, संतोषी व कविता ने की है. पत्रिका का प्रकाशन विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पा सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है. इस अवसर पर डॉ रुचिका तिवारी, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनुपम, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ रंजीत कर्ण, प्रो ब्रजेश कुमार, डॉ अंतरा त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.