एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में मनाया गया बोर्ड अचीवर्स डे
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में आज बोर्ड एचीवर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एआईएसएसई 10वीं और एआईएसएससीई 12वीं बोर्ड में स्कूल टॉपर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. इसमें दसवीं में 96.6 प्रतिशत लाने वाली छात्रा तनु प्रिया और 12वीं साइंस में 98.25 प्रतिशत अंक लाने वाले मृणमय महतो व ह्यूमैनिटी में 90.25 प्रतिशत लाने वाली स्तुति कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं 90 प्रतिशत और सभी विषय के टॉफर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया. मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी दास मौजूद रही. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामानएं दी. उन्होंने कहा कि इसी तरह से आगे भी कड़ी मेहनत से सभी परीक्षा में सफल होना है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल के बाद जिस भी क्षेत्र में सफल होते हैं वहां पहले स्कूल का ही नाम आता है. इसलिए विद्यार्थियों की सफलता से स्कूल, शिक्षक प्रबंधन को सबसे अधिक खुशी मिलती है.
मन की कमजोरी के आगे समर्पण न करें. भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने और बुद्धि को जगाने के लिए अपनी क्षमता और कौशल का उपयोग करें.
मौसमी दास, प्रिंसिपल, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस