देखें पूरी खबर
जमशेदपुर.
बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूम धाम से की गई. शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज और पंडालों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विद्यार्थी, शिक्षकों ने बुद्धि, विवेक, शिक्षा की प्रार्थना की.
एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन
एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. एमबीएनएस परिवार में मां सरस्वती की पूजा कर विद्या और बुद्धि प्राप्त करने का आशीर्वाद लिया. पूजा की शुरुआत महाविद्यालय संस्थापक विवेक सिंह और डायरेक्टर अनुपा सिंह के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य पिंकी सिंह, एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत, दीपक सिंह, कुंदन एवं महाविद्यालय के छात्र- छात्रा और अभिभावक आदि शामिल हुए.
विवेक विद्यालय
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ जिसमे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने हिस्सा लिया. पूजा के दौरान श्लोकों एवं मंत्रोच्चारण की ध्वनि से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय बन गया. सभी बच्चे एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती की आरती गई और हवन में हिस्सा लिया. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को सरस्वती पूजा की बधाई दी. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
बड़सोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय
बहरागोड़ा प्रखंड के बड़सोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में बुधवार की सुबह विद्यार्थियों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मंत्र उच्चारण के बीच मां सरस्वती की पूजा की गई. विद्यार्थियों ने पूजा कर मां सरस्वती से सुबुद्धि और समृद्धि की कामना की. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, शिक्षक तपस रंजन महापात्र, राकेश कुमार, उज्जवल दां, मोहम्मद बरकत अली, राकेश कुमार परिडा, संदीप कुमार अधिकारी, भूपेन चंद्र पात्र, लक्ष्मीकांत सिंह, शिक्षिका बिथिका प्रधान, एमसी के सदस्य गण माता समिति के सदस्य गण तथा विद्यालय की तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मा शारदे की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह विद्यालय प्रबन्धन समिति की सदस्या अनिता महतो, मोमिता महतो शिक्षक शिक्षिकाए एवं समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित हुए.
केदारनाथ मंदिर के रूप में सजा मां सरस्वती का पंडाल
छोटा गोविंदपुर के पुतुल मैदान में केदारनाथ मंदिर के थीम पर केंद्रित पंडाल में मां सरस्वती का पंडाल आकर्षण का केंद्र है. न्यू स्टूडेंट बॉयज क्लब द्वारा आयोजित इस पूजन में इस बार केदारनाथ मंदिर का प्रतिरूप बनाया गया है जिसमें 15 फीट ऊंचे माता सरस्वती की मनोरम प्रतिमा स्थापित की गई है. एक लाख रुपये की लागत में पंडाल का निर्माण और भव्य विद्युत सज्जा कराई गयी है. पूजा के आयोजन में न्यू स्टूडेंट बॉयज़ क्लब के सूजल कुमार सहित हेमंत कुमार, आशीष दास, सनी, सोनू, अनिमेष, श्याम, सौरव, राजा सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान है.