जमशेदपुर.
जेईई मेन में मिटजी के छात्र गुरप्रीत सिंह ने 99.68 परसेंटाइल हासिल कर शहर का टॉपर बनने में सफल हुए हैं.
मिट्जी इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली साकची एवं टेल्को स्थित मिट्टी का JEE – MAIN के पहले सेशन की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस संस्थान का सफलता दर 99.63 प्रतिशत रहा है, जो कि झारखंड में सबसे अधिक है. मिट्जी के 129 विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल से भी अधिक अंक प्राप्त किए तथा 47 विद्यार्थियों को 95 परसेंटाइल से भी अधिक अंत प्राप्त किए.
सभी सफल विद्यार्थियों ने अपना सफलता का श्रेय मिट्जी के शिक्षक की कड़ी मेहनत सिलबस पूरा होने के बाद हर दिन तो वक्त जेईई मेन पैटर्न पर टेस्ट, साप्ताहिक टेस्ट, स्टडी मटेरियल, डाउट पर हर दिन सेशन, असाइमेंट दिया जाता था. बेहतर से बेहतर टीचर, नियमित क्लास रूम और ऑफलाइन अध्ययन कराया गया. हर दिन मोटिवेशनल सेशन, फैकल्टीज, बैकअप क्लासेज, छोटे छोटे बैच, व्यक्तिगत ध्यान एवं यहां प्रतियोगी माहौल को दिया है. हालांकि रिजल्ट की गणना अभी और जारी है.
मिट्टी के निदेशक कृष्णा बनर्जी एवं सचिन वर्मा और प्रभात रंजन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए है.
मिट्ज़ी का नया बैच 15 फरवरी से शुरू है. मिट्जी में एडमिशन के लिए स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. मिट्जी स्कूल के लिए भी क्लास 9वीं से 12वीं के लिए नामांकन जारी है.