जमशेदपुर.
आजसू छात्र संघ की एक बैठक आज करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में हुई. संघ के प्रदेश सचिव दीपक पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान विद्यार्थी परिषद से आए छात्रों को संघ की सदस्यता देते हुए उन्हें पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं जिला के नई कमेटी के साथ एलबीएसएम कॉलेज के नई कमेटी की घोषणा की गयी.
महानगर कमेटी
हरप्रीत सिंह – महानगर कार्यकारी अध्यक्ष
नेहा गुप्ता – महासचिव
कृतिका सिंह – उपाध्यक्ष
इंद्रजीत गुप्ता – सचिव
एलबीएसएम कॉलेज कमेटी
अध्यक्ष – आसुतोष कुमार
उपाध्यक्ष- कृपा नारायण, प्रभा पांडेय
महासचिव- अंकित केशरी
कोषाध्यक्ष – युवराज सिंह
सचिव- ओम यादव, कृष्णा दास, अर्जुन यादव, सनी पात्रो, उदय बेहरा
सह सचिव – आदित्य महाली, श्लोक वर्मा, धर्मवीर, संदीप कौर
कॉलेज प्रमुख – प्रीति मंडल
मीडिया प्रभारी – एसएस कृष्णा
सह मीडिया प्रभारी – राजा महाली सहित कई छात्रों को जिम्मेदारी दी गई .मौके पर प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कहा कि अब सभी कॉलेज में टीम जल्द बनाई जाएगी ताकि और संगठन मजबूत हो. बैठक में कुंदन यादव, फुदान सोरेन, राहुल सिंह, राकेश दास, अंकुर तिवारी, सूरज सिंह मौजूद रहे.