- टीचर एसोसिएशन ऑफ़ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मिला
जमशेदपुर.
डिग्री कॉलेज पोटका के शिलान्यास समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की अधिसूचना जारी करने के आग्रह को लेकर विधायक संजीव सरदार के सहयोग से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि झारखंड सरकार ने राज्य के अन्य कर्मियों को ओल्ड पेंशन योजना लागू किया है और सभी विभागों में अधिसूचना जारी हो गई है. लेकिन विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों के लिए अलग से कोई अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है. प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से जल्द से जल्द शिक्षकों के हित मे ओपीएस से संबंधित अधिसूचना जारी करने की मांग की है.
मौके पर झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव जॉर्ज कुमार से मिलकर शिक्षकों ने समस्या से अवगत कराया. संभावना है कि यथाशीघ्र विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की अधिसूचना जारी की जाएगी.
प्रतिनिधिमंडल में डॉ विजय प्रकाश, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ जया कच्छप, विरेश चंद्र सरदार शामिल रहे.