जमशेदपुर.
देश भर में महिला पहलवानों का मामला बड़ा मुद्दा बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के गाेंडा जिला के भाजपा से सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों द्वारा उत्पीड़न लगाने के आरोप पर राजनीति गरम हो गयी है. वहीं देश के अलग अलग हिस्से में महिलाओं का समूह महिला पहलवानों के पक्ष में खड़ा होता दिख रहा है. इसी को लेकर जमशेदपुर से सटे बालीगुमा के सुकना बस्ती में आज शाम महिलाओं की एक बैठक हुई. इस बैठक का उद्देश्य दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं की मांगों के साथ एकजुटता व्यक्त करना था. इस बैठक की पहल संध्या रानी महतो और रूम्पा महतो ने की. बैठक में पूनम, निधि, कुमार दिलीप और मंथन ने भी अपनी बात रखी. बैठक में जया कुमारी, रूम्पा कुमारी, दीपाली महतो, दीपाली प्रामाणिक, शकुंतला महतो, वर्षा रानी महतो, संध्या रानी महतो, शिबानी महतो, नीलमणि महतो, सरस्वती महतो, लखी प्रामाणिक, मलिका महतो, संजना महतो, बबीता कुमारी, शोभा रानी महतो, रूपा महतो, ध्रुव राज महतो, जगदीश, संतोषी, अयान, बरूण महतो, आकाश महतो, कुमार आकाश, पूनम शरण, देवेन्द्रनाथ महतो अन्य उपस्थित रहे.
बैठक में सभी ने इस बात पर सहमति जाहिर करते हुए कहा कि मामले में शामिल आरोपी को सजा मिलनी ही चाहिए. कहा कि हमारी बेटियां भी काम करने, खेलने जायेंगी, सुरक्षा का माहौल तो जरूरी है. दुराचारी बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए. उन्हें अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को सांसद रहने का नैतिक हक नहीं. भाजपा सरकार की चुप्पी निंदनीय है.