बहरागोड़ा/जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के हाई स्कूल शिक्षकों के द्वारा आज देव वाटीका में नवनियुक्त उच्च विद्यालय शिक्षकों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 2016 बैच के तमाम पुराने शिक्षकों ने नवनियुक्त शिक्षकों को गुलदस्ता व मोमेंटो देकर स्वागत व सम्मानित किया. शिक्षकों ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया व हाई स्कूलों में शिक्षा की स्थिति में सुधार, पठन-पाठन, छात्रों की उपस्थिति, खेलकूद, विद्यालयों में कल्चरल प्रोग्राम, नए सत्र में शैक्षणिक गतिविधि और आने वाली माध्यमिक परीक्षा में छात्र छात्राओं का बेहतर रिजल्ट को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर 2016 बैच के बनाए गए प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करने का अनुभव बाकी शिक्षकों में साझा किया. इस अवसर पर पारूलिया उच्च विद्यालय के शिक्षक मनजीत धावड़िया मंच का संचालन किये. विभिन्न शिक्षकों ने अपना अपना मंतव्य रखा.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
सभा में 2016 बैच के पुराने शिक्षकों में रूपक कुमार दे, आदित्य करण, विश्वनाथ पाल, सुब्रत प्रधान, तापस रंजन महापात्र, पिजुष कांति पाल, विकास चंद्र भुइयां, सत्य सारथी मैति , गिरिधारी कुंडू, भूपेन चंद्र पात्र, दीपिका भुंइया, पूजाश्री मंडल, गोपाल चंद्र घोष, तरुण कुमार साहू, उत्पल कुमार दास, शशि शेखर बेरा, सोमनाथ बोस शामिल थे. वहीं नए शिक्षकों में विवेक सिंह, पंकज कुमार अग्रवाल, महादेव मुर्मू, भोला शंकर यादव, तरुण कुमार बनर्जी, दीपशिखा रॉय अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.