- छायाकार रवि के पिता और जितेंद्र की माता के निधन पर की गई शोक सभा
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मीडिया कप 2023 (प्रवीण सिंह मेमोरिल मीडिया कप) के तीसरे दिन आर्मरी ग्राउंड में सोनारी शालीन और जुगसलाई जोशीले वहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में टेल्को टशन और मानगो मनमौजी के बीच मैच खेला गया.
आर्मरी ग्राउंड में खेले गए एक अन्य मुकाबले में सोनारी शालीन ने जुगसलाई जोशीले को 58 रनों से पराजित कर दिया. सोनारी शालीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाए. पवन मिश्रा ने सात चौके व एक छक्के की मदद से 59 रन की आतिशी पारी खेली. अश्विनी श्रीवास्तव ने 21 रन बनाए. राहुल व विजय को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी जुगसलाई जोशीले की टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 68 रन ही बना पाई। सचिन मिश्रा ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. उत्तम गुप्ता ने चार विकेट लिए.
टेल्को टशन ने मानगो मनमौजी को 16 रन से पराजित किया
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में टेल्को टशन और मानगो मनमौजी के बीच मैच खेला गया. निर्मल व कौशल की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत टेल्को टशन ने मानगो मनमौजी को 16 रन से पराजित कर दिया. मानगो मनमौजी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए टेल्को टशन ने तीन विकेट पर 104 रन बनाए. कौशल ने चार चौके की मदद से 22 व निर्मल ने दो चौके व दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 25 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए प्रशांत, रणधीर व आकाश ने एक-एक विकेट लिए.
जवाबी पारी खेलने उतरी मानगो मनमौजी की टीम निर्धारित 10 ओवरों में छह विकेट पर 88 रन ही ना पाई. रणधीर ने दो चौके व दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए. आकाश ने 11 रन जोड़े. बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी स्पर्श नहीं कर पाए. गेंदबाजी करते हुए बसंत सिंह व रवि ने दो-दो विकेट लिए.
छायाकार रवि के पिता और जितेंद्र की माता के निधन पर की गई शोक सभा
दैनिक जागरण के छायाकार रवि चौधरी के पिता और इस्पात मेल के छायाकार जितेंद्र शर्मा की माता के निधन को लेकर क्रिकेट ग्राउंड में पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया. दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति और दुख की घड़ी से गुजर रहे रवि चौधरी और जितेंद्र शर्मा के परिवार को हिम्मत प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.