जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से प्रवीण सिंह की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मीडिया कप 2023 के दूसरे दिन मंगलवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में खेले गये मैच में सोनारी शालीन ने साकची संजीदा को आठ विकेट और आर्मरी मैदान में खेले गये मैच में मानगो मनमौजी ने गोलमुरी गौरव को नौ विकेट से हराकर जीत दर्ज की.
को-ऑपरेटिव कालेज के मैदान में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साकची संजीदा की टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 87 रन बनाई. टीम की ओर से अभिषेक ने तीन चौके की मदद से 28 व मनमन पांडे ने ताबड़तोड़ चार चौके व दो छक्के की मदद से 43 रन बनाये. सोनारी शालीन की ओर से उत्तम ने एक विकेट प्राप्त किया. जवाबी पारी खेलने उतरी खेलने उतरी पवन मिश्रा के शानदार 61 रन की बदौलत मैच को 8.4 ओवर में दो विकेट खेाकर 88 रन बना जीत लिया.
पवन ने 29 गेंद में पांच चौके व चार छक्के की मदद से 61 नाबाद रन बनाए. टीम की ओर से उत्तम ने 12 रन का योगदान दिया.
गेंदबाजी करते हुए साकची के बलजीत सनसोवा और मनप्रीत ने एक-एक विकेट झटके.
आर्मरी ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में गोलमुरी गौरव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 4 विकेट खोकर 64 रन बनाए. टीम की ओर से सर्वाधिक 16 रन सुरेश शर्मा ने बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी मानगो मनमौजी की टीम 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर मैच को जीत लिया. रंजीत राना ने 16 रन का योगदान दिया.