- उदघाटन मैच एसएसपी 11 बनाम प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के बीच खेला गया
- एसएसपी 11 के 130 रन के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर ली
- आर्मरी ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में टीम कदमा के कमाल ने टीम जुगसलाई के जोशीले को शिकस्त दी
- को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में खेले गए मैच में टीम टेल्को टशन ने टीम बिष्टुपुर बेमिसाल को हरा कर जीत दर्ज की
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी क्रिकेट टूर्नामेंट मीडिया कप 2023 का शुभारंभ आज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में किया गया. इस बार का यह खेल इनसाइड झारखंड चैनल के संचालक सह समाजेवी रहे स्व. प्रवीण सिंह की याद में आयोजित किया गया है. मीडिया कप 2023 के उदघाटन के मौके पर जिला के एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. क्रिकेट मैच का उदघाटन अतिथियों ने बलून उड़ा कर किया, वहीं एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी ने प्रतिकात्मक तौर पर मैदान पर खेल का प्रदर्शन किया. बल्ला संभाले एसएसपी किशोर कौशल को सिटी एसपी मुकेश नुणायत ने गेंद फेंका. इसी तरह सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने भी बल्ले और गेंद फेंक अपने अंदर के एक खिलाड़ी को मैदान पर उतारने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन कुलविंदर सिंह ने किया.
प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था ने एसएसपी 11 पर शानदार जीत दर्ज की
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सोमवार को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेल गया. उद्घाटन मैच प्रवीण सेवा संस्था और एसएसपी 11 के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन टूर्नामेंट पर कप्तान हर्ष सिंह और अंकुर सिंह की अगुआई में शानदार जीत दर्ज की और प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था ने कब्जा जमाया. एसएसपी 11 की ओर से 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया गया था, जिसे पार कर पाना आसान नहीं था.
इस स्कोर को प्रवीण सेवा संस्था ने आसानी से खड़ा कर दिया. टूर्नामेंट में पहले बैटिंग करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बल्ले का जौहर दिखाया. पुलिस टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन किया गया. एसएसपी 11 की ओर से 7 विकेट खोकर 130 रन बनाया गया था. जवाबी पारी में प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की टीम उतरी थी. इस दौरान 4 ओवर तक बल्लेबाजी में दम नहीं था, लेकिन उसके बाद आतिशि बल्लेबाजी करते हुए टीम के खिलाड़ियों ने 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस मोके पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और दोनों टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया.
चुनौती से भरा है पुलिस-पत्रकार का काम : एसएसपी
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का काम चुनौती भरा है. जितना काम पुलिस करती है उससे कम पत्रकार भी नहीं करते. घटना के बाद कभी पत्रकार पहले पहुंचते हैं तो कभी पुलिस. उन्होंने कहा कि खेल को हार-जीत के रूप में नहीं खेलना चाहिए. इसका खुलकर आनंद लेना चाहिए. सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
प्रेस क्लब की पहल सराहनीय : अरविंद सिंह
मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि प्रेस क्लब की ओर से प्रवीण सिंह मेमोरियल मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट की पहल करना सराहनीय कदम है. इस तरह का प्रयास आगे चलकर भी होना चाहिए. उद्घाटन समारोह के पहले एक मिनट का मौन रखकर स्व. प्रवीण सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
कदमा कमाल ने जुगसलाई के जोशीले को दी शिकस्त
आर्मरी ग्राउंड में कदमा कमाल का मुकाबला जुगसलाई के जोशीले टीम से हुआ. जुगसलाई के जोशीले की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 36 रनों पर सिमट गई. जवाब में कदमा कमाल की टीम ने मात्र चार ओवर में ही टागरेट को पूरा कर लिया और पहले लीग मैच में जीत दर्ज की. कदमा कमाल टीम के बल्लेबाज कालीचरण और अमिताभ ने पारी की शुरुआत की और दोनों टीम को जीत की ओर ले गए. कालीचरण के आउट हो जाने के बाद टीम की इकलौती महिला बल्लेबाज स्मिता कुमारी ने पारी को संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाने में रन जोड़े.
टेल्को टशन ने बिष्टुपुर बेमिसाल पर दर्ज की पहली जीत
को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में पहले दिन का दूसरा मैच टेल्को टशन और बिस्टुपुर बेमिसाल के बीच खेला गया. बिस्टुपुर बेमिसाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए 72 रन की पारी खेली, वहीं टेल्को टशन ने दो विकेट गंवाकर मुकाबला जीत लिया.