- आर्मरी ग्राउंड में खेला गया फाइनल, टेल्को टशन को 108 रन से हराया
- कदमा कमाल के खिलाड़ी प्रशांत ने जड़ा शतक, मैन ऑफ द मैच रहे
- इंसाइड झारखंड न्यूज़ चैनल के संस्थापक प्रवीण सिंह की याद में समर्पित रहा टूर्नामेंट
- उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने किया पुरस्कृत, खेल को जीवन को तनाव मुक्त रहने के लिए बताया जरूरी
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित मीडिया कप 2023 (प्रवीण सिंह मेमोरियल) का खिताब कदमा कमाल टीम ने जीत लिया है. मंगलवार को आर्मरी ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में कदमा कमाल की टीम ने टेल्को टशन को 108 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर टेल्को ने फिल्डिंग चुनी. निर्धारित 10 ओवर में कदमा ने 145 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टीम की ओर से प्रशांत ने मात्र 37 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद रहे. इसमें 10 छक्का और 6 चौंके शामिल हैं. दूसरे छोर से प्रशांत का साथ कालीचरण ने दिया और दोनों ने 104 रनों की पार्टनरशीप की.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टेल्को टशन की टीम 37 रनों में ही ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से कौशल सिंह ने सर्वाधिक 14 रन बनाए.
गेंदबाजी में कदमा कमाल टीम के चंदन ने 3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं विकास श्रीवास्तव ने तीन, जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू ने दो और ऋषि तिवारी ने एक विकेट लिया.
मुकाबले में अंपायर अमितेश मिश्रा, लालू प्रसाद यादव, कुणाल मिश्रा, अमित कुमार भारती, देवराज सरकार और स्कोरर सफदर पठान मौजूद थे.
पांच मैचों में प्रशांत ने चार में मैन ऑफ द मैच रहे
कदमा कमाल के खिलाड़ी प्रशांत कुमार को टूर्नामेंट में सर्वाधिक पुरस्कार मिले. पांच मैचों में प्रशांत चार में मैन ऑफ मैन रहे. इसमें फाइनल, सेमीफाइनल और दो लीग मैच शामिल हैं. साथ ही मैन ऑफ सीरीज का खिताब भी प्रशांत को मिला. उक्त सारे मैचों में प्रशांत ने कुल 346 रन बनाए, जिसमें दो शतक है.
जीवन को तनाव मुक्त रखने के लिए खेल जरूरी : उपायुक्त
मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डीसी मंजूनाथ भजंत्री, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की हेड रुना राजीव कुमार और टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल चौधरी मौजूद थे. विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. उपायुक्त ने कहा कि आज मोबाइल-कंप्यूटर के युग में एक कमरे और मोबाइल तक सीमित होते जा रहे है. भौतिक और बाहरी खेल से दूर होना ही कई बीमारी का कारण भी बन रहा है. उपायुक्त ने कहा कि मीडिया कर्मी का जीवन काफ़ी व्यस्त होता है, ऐसे में समय निकलकर ऐसे खेल का आयोजन करना और उसमें हिस्सा लेना सराहनीय है. उन्होंने ऐसे आयोजन में हर संभव मदद करने की बात भी कही. मौके पर प्रेस क्लब की अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब प्रसाद सिंह, बी श्रीनिवास समेत कई लोग मौजूद थे.