जमशेदपुर.
प्रेस क्लब जमशेदपुर की ओर से 18 दिसंबर से चल रहे मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 ( प्रवीण सिंह मेमोरियल) का समापन 26 दिसंबर को फाइनल मैच के साथ होगा. मैच का फाइनल मुकाबला कदम कमल और टेल्को टशन की टीम के बीच बिष्टुपुर के आर्मरी ग्राउंड में खेला जाएगा. आज यानी सोमवार को दो सेमिफाइनल मैच खेले गए. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में सोनारी शालीन बनाम टेल्को टशन और आर्मरी ग्राऊंड में कदमा कमाल और बिस्टुपुर बेमिसाल के बीच मुकाबला हुआ. इसमें टेल्को टशन और कदमा कमाल की टीम सेमिफाइनल का मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंच गयी. दोनों ही टीमें अब तक चार-चार मैचों में एक में भी नहीं हारी है. अब इन दोनों टीम के बीच मंगलवार को आर्मरी ग्राऊंड में दोपहर 12 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. सभी की निगाहें फाइनल पर है. खेल काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी और जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व अन्य शामिल होंगे.
बिष्टुपुर बेमिसाल को 10 विकेट से हरा कदमा कमाल की टीम फाइनल में
आर्मरी ग्राउंड में खेले गए सेमीफाइनल में बिष्टुपुर बेमिसाल को 10 विकेट से हराकर कदमा कमाल की टीम फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में टॉस जीत कर कदमा कमाल की टीम ने फिल्डिंग चुना. बिष्टुपुर बेमिसाल की टीम निर्धारित 10 ओवर में 52 रनों पर सिमट गई. इसमें प्रियरंजन ने 13 और श्याम झा ने 9 रन बनाए. बिष्टुपुर की टीम अपनी पारी में मात्र एक ब्राउंडी ही लगा पाई. गेंदबाजी में कदमा कमाल के घातक गेंदबाजी जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट और युवा खिलाड़ी प्रशांत ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिये. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कदमा कमाल की टीम ने 52 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. बिना कोई विकेट खोए कदमा कमाल की टीम ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज की. युवा खिलाड़ी प्रशांत ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 16 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें 3 छक्के भी शामिल हैं. दूसरे छोर से प्रशांत का साथ दे रहे कालीचरण ने 11 गेंद में 6 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. चौथे ओवर की अंतिम गेंद में प्रशांत ने छक्का लगाया और इसी के साथ टीम फाइनल में प्रवेश कर गई. मैच में स्कोरर अमितेश कुमार मिश्रा, अंपायर कुणाल मिश्रा और लालू प्रसाद यादव ने अपने निष्पक्ष फैसले से दोनों टीम और दर्शकों को भरोसा जीता.
टेल्को टशन ने 110 रन के बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सोनारी शालीन को हराया
जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में टेल्को टशन और सोनाली शालीन के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनारी शालीन की टीम ने 109 रन का बड़ा लक्ष्य टेल्को टशन को दिया, वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी टेल्को टशन की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 110 रन बनाकर मैच में विजेता बनी और इसी तरह फाइनल प्रवेश को पक्का कर लिया.