जमशेदपुर.
एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कॉरपोरेट और शैक्षणिक क्षेत्र के बीच अंतर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की उप प्रबंधक उमा रमना शामिल हुई. उमा रमना ने कॉरपोरेट और एजुकेशन फील्ड में महिलाओं की भागीदारी और उसमे आने वाली समस्या को कैसे निदान करें विषय पर विस्तार से जानकारी दी.
एक महिला होने के नाते परिवार के साथ साथ समाज और कॉरपोरेट की दुनिया में अपनी भागीदारी को कैसे आगे बढ़ाये इसके बारे में छात्र छात्रों ने अपना अनुभव प्रस्तुत किया.
इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अनुपा सिंह शमिल थी. प्रभारी प्राचार्य पिंकी सिंह ने मंच का संचालन किया. इसमे एसिटेंट प्रोफेसर सपना कुमारी राय, दीपिका राज, भबतारण भकत, राजेश्वर वर्मा एवं शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.