जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के शिक्षा विभाग ने दलमा पहाड़ ट्रैकिंग के साथ साथ शिक्षण भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्र छात्रों ने बड़ चढकर हिस्सा लिया. इस ट्रैकिंग के गाइड के रूप में शिवांन्द्र कुमार दुबे और साथ में एमबीएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक विवेक सिंह शामिल हुए.
इस ट्रैकिंग की शुरुआत छात्र छात्रों ने बहुत ही उत्साह से किया. सभी छात्र छात्रों ने दलमा के प्राकृतिक सौन्दर्य को अपने जीवनी में उतारने और शिक्षा से जुड़े हर तथ्य को समझने कोशिश की. ट्रैकिंग रूट में पशु पक्षियों की आवाजों से सभी छात्र छात्रों में उत्साह से पहाड़ चढाई की.
इस ट्रैकिंग में छात्रों की मानसिक शारीरिक दक्ष्यता को देखा गया जिससे पता चलता है जो भी शिक्षक बनने के उम्मीद लेके शिक्षा विभाग में जुड़ते हैं. उन सभी छात्र छात्रों का सकारात्मक चिंतन मजबूत रहता है. इस ट्रैकिंग में प्रभारी प्राचार्या पिंकी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका भारती, भबतारण भकत, राजेश्वर वर्मा एवं शिक्षा विभाग के छात्र-छात्रों आदि शामिल हुए.