जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय दिवस मादक पदार्थों सेवन के खिलाफ नुकड़ नाटक के साथ गांव-गांव में जाके मादक पदार्थों निषेद का अभियान चलाया गया. जिसमे बड़े उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लेके मादक पदार्थों सेवन के खिलाफ अभियान को सफल बनाया.
इस अभियान में प्राचार्य पिंकी सिंह, सहायक प्रोफेसर दीपिका भारती और भबतारण भकत ने मादक पदार्थों सेवन निषेद को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं को साथ दिया.