- मंगलम सिटी, आदित्यपुर में चल रहे पांच दिवसीय “कैरम प्रतियोगिता” का हुआ समापन
जtमशेदपुर.
मंगलम सिटी, आदित्यपुर में चल रहे पांच दिवसीय “कैरम प्रतियोगिता” का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता “एकल स्पर्धा” नौकआउट प्रारूप के खेला गया. इस प्रतियोगिता के विजेता मनोज अग्रवाल रहे. उपविजेता कुमार प्रवीण व द्वितीय उपविजेता अभिषेक सिंह रहे. चतुर्थ स्थान आलोक कुमार ‘बंटी’ के नाम रहा.
इस प्रतियोगिता का आंनद सोसाइटी के रहने वालों ने भरपुर लिया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में मुरारी प्रसाद, अभिषेक सिंह, विश्वजीत शर्मा, नरोत्तम पांडे, मनोज अग्रवाल, राजीव रंजन मिश्रा, किशना के पटनायक, दिलीप यादव, दिलीप शर्मा, नीलांशु पाठक, आलोक कुमार ‘बंटी’, मिथिलेश पांडे, कुमार प्रवीण, अम्बेश भारद्वाज, अशोक सिंह, संजय जैन, पी.के.गुप्ता, डा.रंजीत सिंह व अजय मुस्कान ने भाग लिया.
आयोजन मंडली के प्रमुख अजय मुस्कान ने सभी प्रतियोगियों और विजेताओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर “कैरम चैंपियानशिप” आयोजित होगी. साथ यह भी कहा आग आजकल ज्यादातर बच्चे मोबाइल में उलझे रहते हैं उनका ध्यान ‘कैरम’ जैसे खेल के प्रति झुकाव हो तो उनका भविष्य और बेहतर गए सकता, वो शहर, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले सकते हैं.