जमशेदपुर.
गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों के लिए काईट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न थीम पर पतंग बनाए जिनकी सभी ने भूरी- भूरी प्रशंसा की.
इसके पूर्व प्रार्थना सभा के दौरान प्री-प्राइमरी तथा प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा मकर संक्रांति के तर्ज पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसमे देश भर में मकर संक्रांति के अवसर पर मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों से सभी को अवगत कराया गया.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने मकर संक्रांति के महत्व के बारे में बच्चों को बताया. उन्होंने काईट मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की. उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं, सभी अभिभावकों, समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया बंधुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की.