जमशेदपुर.
करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में “मागे पर्व या पोरोब’ मनाया गया. यह पर्व झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल राज्य के हो, मुंडा एवं भूमिज जाति के प्रमुख पर्व में शामिल है. यह पर्व आदि धर्म एवं संस्कृति और मानव उत्पत्ति अथवा सृष्टि रचना पर्व का प्रतीक है.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया. इस अवसर पर पूर्व छात्र प्रकाश, अजय देवगन, हो विषय की शिक्षिका प्रोफेसर क्षिप्रा, प्रोफेसर बाबू राम, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ डीके मित्रा, डॉ विजय प्रकाश, प्रोफेसर बिनोद कुमार, प्रोफेसर पुरुषोत्तम प्रसाद सौरभ वर्मा, मिहिर डे सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.