- आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
जमशेदपुर.
लोयोला स्कूल टेल्को के आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब की ओर से दीया सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया.
दीया सजावट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे दीयों को खूबसूरती से सजाकर अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी कलात्मकता को नई ऊंँचाइयों पर पहुंचाया. रंगोली प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया. प्रतियोगिता में कुल 57 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
रोमांचक मोमबत्ती बनाने की प्रतियोगिता में, जहां कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने एलईडी बल्ब, बटन सेल और स्विच जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक घटकों का उपयोग करके रंगीन और अभिनव मोमबत्तियां बनाकर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कला एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था. प्राचार्या चरणजीत ओसन ने प्रतियोगिता के आयोजन में अमूल्य सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ विद्यालय समन्वयक रेशमा रोड्रिग्स, शिक्षिकाएं मरियम एवं कंचन तिर्की उपस्थित थीं.