जमशेदपुर.
दलमा पहाड़ पर प्रत्येक वर्ष होने वाले सेंदरा पर्व (शिकार पर्व) पर इस वर्ष लोकसभा चुनाव और आचार संहिता का प्रभाव पड़ेगा. मई-जून में होने वाले सेंदरा पर्व को लेकर सोमवार को दलमा राजा राकेश हेंब्रम की अध्यक्षता में पहली बैठक सरजामदा में हुई. सेंदरा पर्व के आयोजन और उसकी रुपरेखा, रणनीति तय करने पर चर्चा हुई.
चुनाव और आचार संहिता का रहेगा प्रभाव
सेंदरा पर्व के दौरान आचार संहिता लागू रहेगा. इसलिए इसके मद्देनजर चर्चा की गई. कहा गया कि आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसका ध्यान रखना होगा. धारा 144 लागू रहेगा, इसलिए इन बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा हुई.
7 की बैठक में लिया जायेगा बैठक
बैठक में कोई निर्णायक फैसला नहीं हो पाया. इसलिए 7 अप्रैल को फिर बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में समाज के सभी प्रबुद्ध और बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रहेगी.
ये थे मौजूद
बैठक में लाल सिंह गागराई, लिटा वनसिंह, धानों मार्डी, राय सिंह बांड्रा, लादो हेंब्रम, शुकरा अन्य उपस्थित थे.