जमशेदपुर
कोल्हन विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 19-22 के छठे सेमेस्टर के परीक्षा में प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आने को लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. करीम सिटी कॉलेज साकची में हो रही है परीक्षा में गुरुवार को ऑप्शनल पेपर टैक्सेशन की परीक्षा थी जिसमें 10 प्रश्न की जगह मात्र 7 ही प्रश्न छपे थे और पांच प्रश्न विद्यार्थियों को लिखना था जबकि 10 प्रश्न कम से कम होने चाहिए. वहीं परीक्षार्थियों का आरोप है जो प्रश्न आए थे उनमें से आधे से ज्यादा प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस से थे. जिसको लेकर विद्यार्थियों ने हंगामा किया और सत प्रतिशत अंक देने के लिए परीक्षा नियंत्रक के नाम करीम सिटी के प्राचार्य को ज्ञापन दिया. इसके पूर्व भी पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा में इसी विषय की समस्या आई थी. विद्यार्थियों की तरफ से में अमर तिवारी, आदित्य, सुदीप, निरंजन, विजय, जितेंद्र और अन्य विद्यार्थी ने हस्ताक्षर किया.