जमशेदपुर.
फिल्म समाज का आईना होता है. फिल्म की कहानी, किरदार कहीं न कहीं समाज का ही प्रतिनिधित्व करते हैं. फिल्म को एक सशक्त माध्यम बताया गया है. आज यानी 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के मास कॉम विभाग द्वारा कई फिल्मों का प्रदर्शन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया. मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं के अलावा करीमिया सेंट्रल हाई स्कूल+2 के छात्र-छात्राओं से भरे हुए ऑडिटोरियम में तीन फिल्मों “क्रॉस रोड”, “इनविजिबल लव स्टोरी” और “नजर का खेल” को दिखाया गया जिनसे छात्र- छात्राओं ने भरपूर आनंद उठाया. ये तीनों फिल्में करीम सिटी कॉलेज मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार की गई हैं.
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सिनेमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिनेमा हमारे समाज में सबसे शक्तिशाली माध्यम है लोगों तक संदेश पहुंचाने और उन्हें प्रेरित करने का.
मास कम्युनिकेशन की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नेहा तिवारी ने अपने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई फिल्मों की भरपूर सराहना की और यह आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में वे इनसे भी बेहतर फिल्में समाज के सामने प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में करीमिया हाई स्कूल+2 के हेड मास्टर कुतुबुद्दीन अंसारी, डॉ आले अली, डॉ रश्मि कुमारी, बापी मुर्मू, शहज़ेब परवेज एवं सैयद साजिद परवेज के अलावा कई शिक्षक मौजूद रहे.
इस अवसर पर मास कम्युनिकेशन की तीन छात्राएं निकहत परवेज, तानिया पारकर और जयंतो बास्के ने भी सिनेमा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभा का संचालन डॉ नेहा तिवारी ने किया और सैयद साजिद परवेज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.