जमशेदपुर.
जमशेदपुर करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज के विद्यार्थी अर्जुन टुडू ने एक बार फिर से कॉलेज का झंडा बुलंद किया है. अर्जुन टुडू पिछले दिनों ऑल इंडिया मैराथन नॉर्थ ईस्ट ए कल्चरल मेल्टिंग पोट के तहत असम एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुल मैराथन दौड़ 42 किलोमीटर को 2 घंटा 30 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है. यह मैराथन चार मई को असम राज्य के डिब्रूगढ़ में आयोजित हुआ था. अर्जुन टुडू को विजेता के रूप में एक लाख रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया गया. मालूम हो कि इसके पूर्व भी अर्जुन टुडू ने अपने दमखम का लोहा मनवाते हुए रांची में कोल इंडिया द्वारा आयोजित मैराथन में विजय का झंडा गाड़ा था और तीन लाख रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया था. इंटर कॉलेज एथलीट मीट में भी अर्जुन पांच हजार और 1500 मीटर की दौड़ का विजेता रह चुके है. मैराथन जीतने के बाद महाविद्यालय आने पर आज छात्र संघ के प्रतिनिधियों, शिक्षकों और प्राचार्य ने टुडू को सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है. इससे महाविद्यालय और कोल्हान विश्वविद्यालय व राज्य का नाम रोशन हुआ है. साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी. अर्जुन टुडू राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र है. उनके उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार गुप्ता ने अर्जुन टुडू को बधाई दी और नेशनल लेवल पर अपना परचम लहराने के लिए प्रेरित किया. स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो अरविंद पंडित, डॉ पीके गुप्ता, प्रो बिनोद कुमार, डॉ मौसमी पॉल, प्रो संजीव मुर्मू, सुकरा हो सहित समस्त महाविद्यालय परिवार टुडू को बधाई दी.