जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के विज्ञान संकाय के 50 विद्यार्थियों का समूह आज का CSIR -NML के दौरे पर गया. दौराका नेतृत्व रसायन विज्ञान के एचओडी, प्रो अरबिंद प्रसाद पंडित ने किया. एनएमएल के स्टाफ ने सर्व प्रथम मीटिंग हॉल में एमएमएल की स्थापना के विषय में एक लघु फिल्म की मदद से विस्तृत जानकारी दी. डॉ पीएन मिश्रा ने अयस्क से धातु निर्माण के बारे में बताया. डॉ अनिमेष जाना ने सीएसआईआर की पूरे देश में 37 शाखा के विषय में जानकारी दी. इसके बाद अर्बन ओर रिसाइकिलिंग सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक कचरे से रिसाइकल करके कीमती धातुओं को प्राप्त करने के प्रोसेस को दिखाया गया कि कैसे सोना, चांदी, तांबा, कैडमियम, लिथियम अन्य प्राप्त किया जाता है. इसके बाद फेब्रिकेशन शॉप में मशीन की मदद से कैसे समान बनाए जाते हैं.
पहली बार स्टूडेंट्स ने थ्री डी प्रिंटर्स की मदद से प्लास्टिक का सामान बनते देखा. एनएमएल के म्यूजियम में स्थापना काल मई 1942 से अब तक के आविष्कार को क्रमिक विकास के साथ दिखाया गया. सर्व प्रथम अलमुनियम के सिक्के का निर्माण भी यहीं किया गया था. पुस्तकालय ऑनलाइन और ऑफ लाइन काम करता है जिसमें की लाखों की संख्या में किताब, जर्नल एवं रिफरेंस बुक उपलब्ध है. दूसरे सत्र में मीटिंग हाल में सभी के बीच पॉपुलर लेक्चर सीरीज में विद्या भास्कर राव, प्रिंसिपल साइंकटिस्ट ने एनर्जी प्रोसेस ऑडिटिंग पर विस्तार से चर्चा की.
एलबीएस एम कॉलेज से प्रो अनिमेष बक्शी, प्रो पूजा दत्ता और प्रो लूसी मिश्रा भी साथ में थे. सक्रिय स्टूडेंट्स में राजेश कुमार मिश्रा, वैष्णवी प्रिया , कविता आल्दा, निक्की कुमारी, संजय सोरेन अन्य ने सवाल जवाब किए.