- दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एजुकेशनल डेवलपमेंट कांउन्सिल, पटना, बिहार सरकार ने किया सम्मानित
जमशेदपुर.
एलबीएसएम महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दीपंजय श्रीवास्तव (पूर्व दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा) को एजुकेशनल डेवलपमेंट कांउन्सिल, पटना, बिहार सरकार द्वारा दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गुरु शिक्षा सम्मान – 2024 से सम्मानित किया गया.
डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि आज जो भी सम्मान मिल रहा है उसका पूरा श्रेय उनके माता-पिता और गुरुजनों को है जिनसे अभी तक भी वो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही साथ मित्रों, अग्रजों और अऩुजों के स्नेह का भी परिणाम है. इसके लिए हमारे महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद, तथा पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा प्रेरणा श्रोत है. तथा पत्नी डॉ अंशु श्रीवास्तव और बच्चे समृद्धि और रामेष्ट तो छाया की तरह कदम से कदम मिलाकर मेरे शिक्षा के कार्यो में हाथ बंटाने है.
मैं उन मित्रों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट करता हूं जो कि मेरे कमजोरियों को हमेशा दूर करते हैं और मुझे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसित एवं प्रेरित करते हैं. इस अवसर पर पटना में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार से गुरु शिक्षा सम्मान प्राप्त करते हुए, साथ में पाटिलीपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर झा और बिहार सरकार के एकेडमिक एडवाइजर प्रोफेसर एनके अग्रवाल तथा डेवलपमेंट एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन प्रोफेसर कमल प्रसाद बौद्ध सहित सैकड़ों शिक्षकगण उपस्थित थे.