जमशेदपुर.
आज लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय, जमशेदपुर में, प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में, लाल बहादुर शास्त्री जी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, विशिष्ट अतिथि में सीवीसी डॉ संजीव आनंद उपस्थित थे.
प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी मूल्यों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता को बताया. डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन एवं उद्बोधन भाषण प्रस्तुत किया. वाणिज्य विभाग के डॉ विजय प्रकाश ने कविता के माध्यम से शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित कियें.
दोनों अतिथियों ने भी शास्त्री जी के विचारों एवं आदर्शों को बताया. इसके बाद जरूरतमंद विद्यार्थियों के विच कम्बल वितरण किया गया. अंत में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इस अवसर पर डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ डीके मित्रा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ विनोद कुमार, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ अरविन्द पंडित, प्रोफेसर विनोद कुमार, डॉ जया, सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.