- छात्र यह निर्णय अवश्य लें कि आगे हमें क्या करना है और अपना लक्ष्य निश्चित कर काम करें: प्राचार्य
जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मैमोरियल कॉलेज (LBSM College) के रसायन विज्ञान विभाग के प्रतिष्ठा के सेमेस्टर 6के छात्रों की अंतिम विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद कहा कि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए. अंतिम वर्ष के छात्र यह निर्णय अवश्य लें कि आगे हमें क्या करना है और अपना लक्ष्य निश्चित कर काम करें. कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता है यदि पूरे लगन से किया जाए.
इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थी अनेक तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं ककि तैयारी के लिए अपने को तैयार करें. इस अवसर पर रसायन विज्ञान के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अरविन्द प्रसाद पंडित ने कहा कि रसायन विज्ञान के विद्यार्थी इंडस्ट्री में केमिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं जो की काफी प्रतिष्ठित पद होता है.
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जया कश्यप एवं भौतिक विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुष्मिता धारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेमेस्टर 3 की छात्रा विद्यार्थी रुचिका सिंह द्वारा किया गया.