जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में संस्था के संस्थापक स्वर्गीय मिडियोमाह धनजिशाह मादन की 113वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के नेतृत्व में उनके प्रतिमा एवं उनके समाधी स्थल पर सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने माल्यापर्ण किया गया.
प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय धनजी शाह मादन काफी दुरद़ृष्टि वाले व्यक्ति थे. उन्होंने स्टील सिटी में एक महाविद्यालय की स्थापना किया. इसका लाभ वर्तमान समय में कम आय वाले मजदूर वर्ग के लोग समेत सारे वर्ग के लोग उठा रहे है. इसको लेकर महाविद्यालय पूरे परिवार को इनको नमन करता है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एसएन ठाकुर, डॉ संजय यादव, प्रोफेसर सह सीनेट सदस्य डा ब्रजेश कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ अंतरा कुमारी, डॉ दुर्गा तोमसोय, डॉ स्वाती सोरेन, डॉ शालिनी शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ भूषण कुमार सिंह, राजीव दुबे, डॉ राजू ओझा, फ्लोरेंस बैक, डॉ कृष्णा प्रसाद, मंगला श्रीवास्तव, संजय यादव अन्य उपस्थित थे.