जमशेदपुर.
जमशेदपुर के करनडीह स्थिति एलबीएसएम कॉलेज के सेमेटर – 4 संथाली विभाग के लासो किस्कू गांव मालीबानी (चाकुलिया) ने रांची में आयोजित थल सेना कैंप में ऑब्स्टिकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे हैं. इन्होंने 10 बाधाओं को पार करते हुए 29सेकेंड का समय निकालकर बिहार और झारखंड में सबसे तेज धावक होने का किताब अपने नाम किया. साथ ही रितिका सिंह (परसुडीह) सेमेस्टर -1 जियोग्राफी विभाग की छात्रा 6वॉ स्थान प्राप्त की. दोनो ही विद्यार्थी का चयन नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया थल सेना कैंप के लिए हुआ है जो सितंबर माह में आयोजित होगी. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने इन सभी विद्यार्थियों को शुभकामना दी और कहा कि ये विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव हैं. उन्हें महाविद्यालय में सम्मानित किया जाएगा. एनसीसी ऑफिसर प्रो रितु, खेल प्रभारी प्रो अरविंद पंडित सहित महाविद्यालय परिवार उन्हें बधाई दी.