- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 23 को होगी प्रतियोगिता
- सुबह 9:30 बजे टूर्नामेंट का केयू के कुलपति करेंगे शुभारम्भ
जमशेदपुर.
कोल्हान यूनिवर्सिटी का “Inter College volleyball tournament – 2024” जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 23 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे शुभारम्भ होगा. सिंहभूम कॉलेज, चांडिल की मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति हरि कुमार केशरी करेंगे. मौके पर अतिथि के तौर पर रजिस्ट्रार डॉ राजेंद्र भारती, वित्त अधिकारी डॉ बीके सिंह व अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी शामिल होंगे.
प्रिंसिपल ने जताई खुशी, कहा कॉलेज के लिए बड़ा अवसर
सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सरोज कुमार कैबर्त ने बयान जारी करते हुए कहा कि, यह काफी हर्ष की बात है कि टूर्नामेंट के आयोजन एवं मेजबानी करने का दायित्व हमारे महाविद्यालय को कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है. आदिवासी,ग्रामीण एवं पिछड़ा बहुल क्षेत्र के महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा मेजबानी करने का अवसर प्रदान करने के लिए महाविद्यालय परिवार कुलपति,कुलसचिव ,डी.एस.डब्ल्यू एवं अन्य पदाधिकारीयो का आभार प्रकट करता है.
इस आयोजन से हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों में काफी हर्ष है. हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान होगा.