जमशेदपुर.
केरला पब्लिक स्कूल कदमा में आज से छह दिवसीय रोलर स्केटिंग शिविर का शुभारंभ किया गया. आठ मई से 13 मई तक चलने वाले इस शिविर में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग कोच पुनीत गुप्ता बच्चों के स्केटिंग हुनर को निखारने का काम करेंगे. कैंप का उदघाटन केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन, अकादमिक निदेशक लक्ष्मी आर, प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, प्रधानाध्यापिका अलामेलु रविशंकर और समन्वयक टी वीना और जतिंदर कौर उपस्थित रही. क्लास वन से नौंवी तक के उभरते स्केटर्स प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए. पुनीत गुप्ता ने उन्हें अपने स्केटिंग कौशल को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया. छात्रों को न्यूनतम चोटों के साथ झुकने, घूमने और स्टंटिंग से संबंधित विशेषज्ञ सुझाव प्राप्त हुए. माता-पिता ने अपने बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए कोच द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की. उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को कार्यक्रम आयोजित करने और स्कूल परिसर में नए खेल का पता लगाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया.