- पूछ न..? क्या खोया है पाने में! सच कहा जब से है….. जामने में!!
जमशेदपुर.
साहित्य की खुशबू फैलाने वाली शहर की चिरपरिचित साहित्यिक संस्था हुलास द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन मंगलम सिटी, आदित्यपुर में किया गया. जिसमें शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों मे हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, मां शारदे की वंदना से हुई. मां शारदे की वंदना विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’ द्वारा किया गया. अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरिकिशन चावला ने की. कवियों ने एक से बढ़ एक कविता पाठ किया.
बदल देता जो मौसम को हवा की बात करते हैं !
मुकद्दर भी बदल सकता दुआ की बात करते हैं !
…श्यामल सुमन
पूछ न..? क्या खोया है पाने में!
सच कहा जब से है….. जामने में!!
….. अजय मुस्कान
इस कवि सम्मेलन में रजनी सिंह (मंगलम सिटी), सर्वा नंद सिंह ‘पथिक’, हुलास परिवार से हरिकिशन चावला, श्यामल सुमन, शोभा किरण, दीपक वर्मा ‘दीप’, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, जय प्रकाश पांडेय, अजय मुस्कान अन्य कवि / कवित्रीयों ने अपनी अपनी कविता, गीत, ग़ज़ल प्रस्तुत की.
साहित्य प्रेमी व सुधीजन श्रोताओं की उपस्थिति भव्यता प्रदान की. श्रोताओं में जटा शंकर मिश्र, भगवती मिश्र, राजीव रंजन मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, संजय जैन, नीना जैन, प्रीति मिश्रा, अलोक कुमार, एससी दास प्रमुख थे. कार्यक्रम का संचलन दीपक वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन अजय मुस्कान ने की.