- वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित किया
जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था केसरी सेना की ओर से आरपी पटेल हाई स्कूल जुगसलाई में संस्था के प्रमुख प्रवीण प्रसाद के नेतृत्व में छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 138 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. यह रक्तदान शिविर पिछले 6 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है. 23 मार्च को इस आयोजित रक्तदान शिविर में वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता अभय सिंह, कन्हैया सिंह, शिव शंकर सिंह, सुधांशु ओझा,राजकुमार सिंह ,अप्पू तिवारी, चंदन जयसवाल, सन्नी सिंह, चिंटू सिंह, नरेश लाल, तनवीर, अरूप मल्लिक अन्य ने भाग लिया. इन सभी के द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में सदस्यों के तौर पर विकास सिंह, सिट्टू सिंह, रंजन पांडे, विशाल सिंह, रविशंकर तिवारी, डब्लू तिवारी, विशाल सिंह, अमर तिवारी, मोनू तिवारी, लकी, मोहित पांडेय, राहुल, टीकम, प्रशांत समेत अन्य का सहयोग रहा.