जमशेदपुर.
जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में आज खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजित किया गया. कॉलेज के विद्यार्थी जिन्होंने अलग अलग खेलों में हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन किया. सम्मानित होने वालों में कुमार करण, नंदन कुमार, भानु आनंद, निहाल सिंह, जुनेद अशरफ, अनीश गुप्ता और एम नवीन हैं. यह वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने महाविद्यालय, अपने विश्वविद्यालय और अपने राज्य का नाम रौशन किया है. इनका चयन फरवरी 2023 में इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट केआईआईटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, उड़ीसा के लिए हुआ था. जिसमें इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. यही वे सात खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट रोहिंटन बेरिया ट्रॉफी जो कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित 20 अप्रैल से 27 अप्रैल में सराहनीय प्रदर्शन किया. जिसमें सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए भानु आनंद को विज्जी ट्रॉफी, कुमार करण को बेस्ट परफॉर्मेंस इन इंटर यूनिवर्सिटी और नंदन कुमार को एक ओवर में चार विकेट लेने का पुरस्कार दिया गया.
कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज चैंपियनशिप 2023 भी इन सातों खिलाड़ियों के नाम रहा. खिलाड़ियों की सम्मान सभा में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएन त्रिपाठी, कला संकाय के प्रभारी डॉ इंद्रसेन सिंह, भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ आले अली और स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहिमी उपस्थित हुए जिनके हाथों से खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे. प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपनी ओर से इन खिलाड़ियों को बधाई दी और उन पर कॉलेज को गर्भ होने की बात कही.