जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में “कारगिल विजय दिवस” मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्ड रेजिमेंट 220 के लेफ्टिनेंट मुकेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संस्थापक शंभूनाथ महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो, डीन जे राजेश, स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या अनिता महतो, समस्त शिक्षकवृंद और छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. अमर जवान ज्योति प्रतीक पर पुष्प गुच्छ देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत कर किया गया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की.
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट मुकेश चौधरी ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों देशभक्ति की जज्बा को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है छात्रों की प्रस्तुति वेहद ऊर्जावान है. देश सेवा के लिए मन में जज्बा होना चाहिए. कोई सरकारी पदाधिकारी सैनिक या अन्य पदों पर काम करने वाले ही देश की सेवा नहीं करते बल्कि वैसे व्यक्ति जो अपने समाज अपने देश और देशवासियों की सेवा करता है सभी सेवाएं जो देश के लिए समर्पित हो वह देश सेवा होती है. सभी छात्रों को सुभाषित देते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने मंजिल को ध्यान में रखकर खूब परिश्रम कीजिए. आप ही भविष्य के देश के कर्णधार हैं जब भी मौका मिले विपत्ति में पड़े लोगों की सहायता अवश्य करें.
कुलपति ने कारगिल विजय दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने अद्भुत वीरता, साहस और देशभक्ति की मिशाल कायम की 60 दिनों से अधिक चलता कारगिल युद्ध को समाप्त कर दिया. कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है. एस शेखर ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों की वीरता निडरता एवं साहस की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम ही है आज हम अमन चैन से रहते है तो इसका श्रेय उन वीर जवानों को जाता है जो सरहदों पर अपनी पैनी नजर जमाए दिन रात देश सेवा में लगे हैं हम वीर शहीदों के बलिदान को भूले नहीं और दिल में देश प्रेम की जज्बा को कम होने न दे.
प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यालय परिवार की ओर से वरियस ऑफ कोल्हान एस शेखर, भूतपूर्व सैनिक सुखदेव प्रसाद, कैप्टन ऑफ प्रथम विहार रेजिमेंट उदय शंकर वार्मा, 197 कारगिल रेजिमेंट मनोज कुमार, 163 विग्रेड सिंग्नल दिनेश कुमार, 101 एसओएन एयर फोर्स आगन्तुक अतिथियों को सोल ओढाकर पुष्प गुच्छ एवं विद्यालय का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के सीसीए ग्रुप की संचालिका प्रवीण अरोड़ा के द्वारा किया गया और समारोह का समापन और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका देवश्री चौधरी द्वारा किया गया.