जमशेदपुर.
जमशेदपुर कराओके क्लब के सौजन्य से विजया गार्डन क्लब हाउस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विक्रम संवत नववर्ष 2081 संगीत संध्या का आयोजन किया गया. जिसमे क्लब के सदस्यों ने गीतों से आयोजन को मनमोहक बनाया.
मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने माने समाजसेवी और बिल्डर शिव शंकर सिंह और आशुतोष कुमार शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शहर के लगभग सौ से भी ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने संगीतमय संध्या का आनन्द उठाया.
कार्यक्रम की शुरुआत अनिका किरण के द्वारा गाये गए भजन तू प्यार का सागर है के साथ हुई. वरिष्ठ नागरिक फोरम के एसएन सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभाई.
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में क्लब के चेयरमैन डॉ जेएलपी राजू और जेम्स डेविड को मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति किरण और अजय साहू के द्वारा किया गया. गायकों में उमंग, राणा, एम वर्मा, गायत्री, श्वेता, आलोक, अंजन, के के शर्मा, रीना, अजय, ज्योति का नाम शामिल थे.