- हर दिन कविता गाकर बच्चों के साथ होती है कक्षा की शुरूआत
- बच्चे भी कविता से हैं काफी प्रभावित
जमशेदपुर.
जमशेदपुर कदमा भाटिया बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका अनुपमा रानी गौतम की अनोखी पहल से इन दिनों स्कूल के बच्चे काफी खुश हैं और स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं. दरअसल शिक्षिका अनुपमा रानी स्व लिखित कविता से बच्चों को स्वच्छता का संदेश दे रही है. यही नहीं, वे हर दिन कक्षा की शुरूआत अपनी कविता पाठ से करती हैं और बच्चों को अपने घर, आसपास, मुहल्ला, शहर, राज्य और पूरे देश में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दे रही है. शिक्षिका के इस कविता पाठ से बच्चों को काफी आनंद आ रहा है और वे स्वच्छता के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं वहीं स्कूल प्रबंधन भी शिक्षिका की इस पहल को सराह रहे हैं.
क्रिएटिविटी के लिए जानी जाती हैं अनुपमा
शिक्षिका अनुपमा रानी गौतम को क्रिएटिव तरीके से पढ़ाने के लिए भी जाना जाता है. वह काफी क्रिएटिव और इनोटिव तरीके से बच्चों को पढ़ाती है. उनका मानना है कि बच्चों को महज किताब से रटाने और ब्लैक बोर्ड पर लिख देने भर से नहीं चलेगा, इससे पढ़ाई कई बार बोझिल होने लगता है. इसलिए बच्चों की रूचि पढ़ने और अध्ययन हो इसके लिए उनकी मनोवृति को समझते हुए उनके अनुसार रचनात्मक तरीके से होनी चाहिए. अनुपमा ने गर्ल्स हाइजिन और एजुकेशन को लेकर भी काफी एक्टिव हैं.
पढ़िए वो कविता.
हम स्वदेश का कण कण, मोती के जैसा चमकाएंगे
है संकल्प हमारा हम भारत को स्वच्छ बनाएंगे,
पावन पवन नीर अति निर्मल, शुभ नदी की धारा
हरे-भरे तरू लता पुष्प से, हिन्दुस्तान हमारा,
हम धरती के उपर फिर एक स्वर्ग बना दिखलाएंगे
है संकल्प हमारा हम भारत को स्वच्छ बनाएंगे,
सत्य सनातन संस्कृति की ऋषियों, मुनियों की धरती
ये तो सोने की चिड़िया है, सारी दुनिया कहती
इस चिड़िये का रंग सुनहरा, और अधिक चमकाएंगे
है संकल्प हमारा, हम भारत को स्वच्छ बनाएंगे,
नानक, बुद्ध, कबीर, सूर, तुलसी की अमृत वाणी
अति पवित्र हिम शिखर जहां गंगा यमुना का पानी
इस भूमि पर जो तम गौतम, उसको दूर भगाएंगे
है संकल्प हमारा हम भारत को स्वच्छ बनाएंगे
अनुपमा रानी गौतम
उत्क्रमित मध्य विद्यालय,
भाटिया बस्ती, कदमा, जमशेदपुर