जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय योग की छात्राओं ने अपनी इंटर्नशिप पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार से पूरी की. एमए योग पाठ्यक्रम की पूर्णता के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार जाकर अपना इंटर्नशिप पूरा किया. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय के एमओयू के तहत अपने ज्ञान की वृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष योग विभाग की छात्राएं इंटर्नशिप के लिए हरिद्वार जाती है. वहां छात्राओं ने प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं योग चिकित्सा से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की.
इंटर्नशिप के दौरान स्वामी रामदेव जी महाराज के लाइव कार्यक्रम में भी योग विभाग की छात्राओ को सहभागिता का अवसर मिला. वहां से वापस लौटकर छात्राएं बहुत प्रसन्न थी. उन्होंने वापस लौटकर अपने कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता से इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया. कुलपति ने योग की छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ अन्नपूर्णा झा एवं योग विभाग के फैकल्टी रविशंकर नेवार उपस्थित रहे.