- एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का है हिस्सा
जमशेदपुर.
“एक भारत श्रेष्ठ भारत “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जमशेदपुर वीमेंस’ यूनिवर्सिटी को पूरे झारखंड राज्य का नोडल इंस्टीट्यूशन का दर्जा प्रदान किया गया है. इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज तथा गोवा स्कूल के 50 छात्र छात्राओं ने जमशेदपुर का भ्रमण किया. इस अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने उनका भव्य स्वागत किया और 5 दिनों के कार्यक्रम में सभी को झारखंड राज्य की संस्कृति फूड फेस्टिवल, साहित्यिक ,क्षेत्रीय कलाकृति एवं संगीत अन्य से अवगत कराया. इसमें टाटा स्टील के वॉइस प्रेसिडेंट कार्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी और ग्रुप डीआईजी सीआरपीएफ संजय कुमार ने भरपूर सहयोग किया.
कुलपति महोदया प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने बढ़ चढ़कर पूरा सहयोग किया. इनके सहयोग से कार्यक्रम बहुत सफल हुआ.
दूसरे चरण में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की 25 छात्राएं और दो शिक्षिकाएं डॉ श्वेता प्रसाद नोडल ऑफिसर, डॉ केया बनर्जी और झारखंड के विभिन्न जिलों से 25 छात्रो को भी सम्मिलित किया गया जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उन्हें चयनित कर प्राथमिकता दी गई. सभी छात्र 6 जनवरी 2024 को गोवा के लिए टाटा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए.
दोनों ही चरण का कार्यक्रम कुलपति महोदय प्रो डॉ अंजिला गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से संपन्न हो रहा है. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ किश्वर आरा ने फ्लैग ऑफ़ करके छात्रों को रात्रि 9:30 बजे रवाना किया. इस अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सभी पदाधिकारी, डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया और शिक्षक टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छात्रों की सुखद यात्रा की कामना करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उपस्थित थे.