- सरायकेला में तीज पर छुट्टी, पूर्वी सिंहभूम में ड्यूटी पर रहेंगे शिक्षक
जमशेदपुर.
झारखंड यूनियन ऑफ सेकेंडरी टीचर्स (जेयूएसटी) के प्रतिनिधि द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर छुट्टी से संबंधित आवेदन दिया. साथ ही सभी प्रकार के विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने की अनुरोध किया गया. जिसमें वेतन एक दो दिनों में भुगतान किए जाने का आश्वासन मिला वही छुट्टी के लेकर कहा गया कि पत्र विलंब देने के वजह से किए गए अनुरोध के तीज (06/09/2024) वाली छुट्टी हो पाना मुश्किल है क्योंकि बिना उपायुक्त के परामर्श के सम्भव नहीं है. बाकी किए गए छुट्टियों के अनुरोध को उपायुक्त द्वारा परामर्श लेकर कर दिया जाएगा.
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष संघ, सदस्य अन्य उपस्थित थे. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा संघ के निबंधन तथा जिला में पूर्व से कार्य कर रहे कार्यकारिणी सदस्य और उनके पद से संबंधित सूचना पत्र के माध्यम से दिया वही जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि छुट्टी से संबंधित पत्र पांच दिन पहले देने का विचार था किंतु के तबीयत खराब होने की स्थिति के कारण पत्र देने में विलंब हुआ.