- टाटा मोटर्स के स्पोर्ट्स ऑफिसर की अगुवाई में आयोजित किया गया था चैंपियनशिप
जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स के स्पोर्ट्स ऑफिसर की अगुवाई में जमशेदपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (JSA) की टीम ने झारखंड इंटर डिस्ट्रिक्ट मेंस फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया. इस खिताबी मुकाबले में जेएसए ने राज्य में शानदार प्रदर्शन कर पूरे झारखंड में अपनी पहचान बनाई है.
यह मुकाबला चक्रधरपुर के इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में खेला गया, जहां फाइनल में जमशेदपुर की टीम (JSA) ने रांची को 2-1 से मात दी. टीम मैनेजर विवेक प्रसाद ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की सराहना करते हुए टाटा मोटर्स के टाउन एडमिन हेड रजत सिंह, टाटा स्टील के स्पोर्ट्स चीफ मुकुल चौधरी और जेएसए का विशेष आभार व्यक्त किया.
इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जयपाल सिरका को मिला, जबकि फाइनल मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का सम्मान रंजीत मार्डी को दिया गया.