- ईद के पूर्व वेतन एवं पेंशन निर्गत करे : चंदन
जमशेदपुर.
झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कोल्हान आयुक्त सह कोल्हान विवि के कुलपित से उनके कार्यालय, चाईबासा में शिष्टाचार मुलाकात किया. मनोज किशोर ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रक्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया.
ईद के पूर्व वेतन एवं पेंशन को निर्गत करे : चंदन
मौके पर कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के सांतवें वेतनमान के एरियर का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है. जिसके कारण कर्मचारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों को एसीपी व एमसीपी को अविलंब लागू करें. पूरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए. चर्तुथ वर्गीय कर्मचारीयों के एरियर का भुगतान शीघ्र हो. कृतकारी भत्ता के रूप में तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को दस के स्थान पर 20 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाए. इसके साथ ही ईद पर्व को देखते हुए वेतन व पेंशन का भुगतान शीघ्र करने का मांग की गई. कुलपति ने आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्या का निदान जल्द होगा.
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, प्रक्षेत्र संयुक्त सचिव इंद्र बेसरा, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सत्यप्रकाश अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़े