जमशेदपुर.
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अपने चार सूत्री मांग को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार उक्त मांगों को देखते हुए समस्याओं को लेकर गंभीर है. उन्होंने मांगों पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू, प्रदेश महासचिव डॉ संतोष कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ जीएन पांडेय अन्य शामिल थे.
संघ की मांग
– विगत छः वर्षों के कार्यानुभव को देखते हुए आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की सेवा नियमित की जाये. क्योंकि नियुक्ति यूजीसी के मापदंडों को पूरा करते हुए और झारखंड सरकार के आरक्षण रोस्टर को पालन करते हुए स्वीकृत पद पर की गई है.
– जब तक सेवा नियमित नहीं होती तब तक के लिए हमारी सेवा एक यूजीसी द्वारा सहायक प्राध्यापकों के लिए तय निश्चित मानदेय के साथ 65 वर्ष तक की जाये.
– जेपीएससी द्वारा नियमित या बैकलॉग नियुक्ति करते समय कार्यरत पद को छोड़ शेष सीटों पर नियुक्ति की जाये.
– अगर किसी विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत पद पर कार्यरत आवश्यकता आधारित शिक्षकों के जगह नियमित नियुक्ति से सहायक प्राध्यापक आ जाते हैं तो संबंधित पद पर कार्यरत आवश्यकता आधारित शिक्षकों को राज्य के दूसरे विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया जाए, ताकि उनकी सेवा बरकरार रहे.